Hardik Pandya gets trolled by fans for gaining weights & for his new hairstyle ahead. Mumbai Indians fans welcomed their star India all-rounder Hardik Pandya who hinted that he has regained match fitness after suffering an acute lower back injury five months ago. The 26-year-old all-rounder, an integral member of the defending champions who underwent a surgery in London, made a blistering return to cricket as he smashed 38 runs off 25 deliveries in the DY Patil T20 Cup.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं...और खेल के साथ-साथ अपने स्वास्थ पर भी ध्यान दे रहे हैं..आईपीएल में अब जब एक महीने से भी कम का समय बचा है तो ऐसे में सभी टीमें और उनके खिलाड़ी पूरे दमखम के साथ इस नामी टी-20 लीग की तैयारियों में लगे हुए हैं...हालांकि मुंबई की तरफ से खेलने वाले तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि अपने वजन और लुक पर भी काम करते दिख रहे हैं...उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-तीन महीने में 68 किलो से अब 75 किलो', लगातार मेहनत, कोई शॉर्टकट नहीं....दरअसल पांड्या ने अपनी पोस्ट में दो फोटो शेयर की है....
#HardikPandya #HardikPandyaNewLook #IPL2020